Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश ने तांडव मचा दिया, जिसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिनों से जारी बारिश के बीच गुरुवार को एक सड़क का हिस्सा धंस गया, जबकि कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और जलभराव के कारण यातायात थम सा गया। इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के छिट-पुट स्थानों पर अगले दो-तीन दिन तक हल्की बारिश होने के आसार है।
इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
IMD ने ट्वीट कर कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23, 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान में 23 से 24 सितंबर के दौरान मूसलाधार बारिश होने के आसार है।
मौसम विभाग ने अपने ताजा फोरकास्ट में बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 23 यानी आज और 24 सितंबर को गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा असम और मेघालय में भी आज भारी बारिश हो सकती है।
IMD के मुताबिक, इन राज्यों के अलावा आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थानी, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा कल यानी 24 सितंबर को उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थानी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किल और अरुणाचल प्रदेश में बादल बरसेंगे।
वहीं, 25 सितंबर को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने छिट-पुट स्थानों पर भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की।
गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी, नोएडा में स्कूल बंद
हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार से हो रही भारी बारिश की वजह से कई हिस्सों में पानी भर गया है। सड़कों पर जाम लग गया है। पुलिस कर्मी जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करते दिखे। पुलिस के मुताबिक, जलभराव की वजह से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे, सिग्नेचर टॉवर फ्लाइओवर, हीरो होंडा चौक पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त है।
जलभराव की वजह से मेफिल्ड गार्डन, बेसाई चौक, एआईटी चौक, एटलस चौक, सीआरपीएफ चौक और सेक्टर 10-A में परेशानी हो रही है। गुरुवार सुबह बारिश शुरू होने के बाद से ही 1,000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को शहर भर में तैनात किया गया है। जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरुग्राम में गुरुवार को 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि वज़ीराबाद में 60 मिमी बारिश हुई है।
गुरुग्राम में कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को घर से काम करने के लिए प्रोत्साहित करें। गुरुग्राम प्रशासन ने निजी संस्थानों को वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है। वहीं, नोएडा के स्कूलों में कक्षा-एक से 8 तक की कक्षाओं को आज बंद करने का निर्देश दिया गया है।
गुरुग्राम में भी स्कूलों और कॉलेजों के बंद रखने की सलाह दी गई है। गुरुग्राम प्रशासन के अनुसार, ट्रैफिक से लोगों बचाने और भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद रोड-नाले आदि जल्द ठीक करने के लिए काम आसानी से हो सकें, इसलिए ऐसे निर्देश दिए गए हैं।
एक आदेश के मुताबिक, बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी एवं निजी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने क्षेत्र में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद जिलाधिकारी सुहास एल. वाई ने स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया।