Credit Cards

Rajkot Game Zone Fire: राजकोट अग्निकांड मामले में 2 गिरफ्तार! 6 पर FIR, गेम जोन में आग लगने से 27 की मौत

Rajkot Game Zone Fire: अधिकारियों के मुताबिक, राजकोट में शनिवार शाम लगी भीषण आग में 27 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 12 साल से कम उम्र के चार बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। ये सभी यहां गेम जोन में गर्मियों की छुट्टियों का आनंद ले रहे थे

अपडेटेड May 26, 2024 पर 6:53 PM
Story continues below Advertisement
Rajkot Game Zone Fire: इस हादसे में 27 लोगों की मौत हुई है, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं

Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने के मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत दो लोगों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने रविवार को बताया कि अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। राजकोट में शनिवार को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से चार बच्चों सहित कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई। शॉपिंग मॉल में गेमिंग जोन के अंदर उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था।

राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने कहा, "कल रात तक हमने 27 शव बरामद किए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत FIR दर्ज की गई। टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और एक उसके पार्टनर सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं।"

न्यूज 18 के सूत्रों के मुताबिक, गेम जोन के तीन पार्टनर प्रकाश जैन, युवराज सिंह सोलंकी और राहुल राठौड़ हैं। भार्गव ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ IPC की धारा 304, 308, 336, 338, 114 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


राष्ट्रपति और पीएम ने जताया दुख

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा, "मैं राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने और इसमें कई लोगों की जान जाने की खबर पाकर बहुत दुखी हूं। मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं, जिन्‍होंने अपने बच्‍चे गंवाए हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की ईश्‍वर से प्रार्थना करती हूं।" वहीं, इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "राजकोट में आग दुर्घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।"

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है। थोड़ी देर पहले उनके साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल जी ने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया।"

मुआवजे का ऐलान

PM मोदी ने गेम जोन में आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। PMO ने X पर एक पोस्ट में कहा कि हादसे में घायल लोगों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये और घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

हाई कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

गुजरात हाई कोर्ट की एक विशेष पीठ ने रविवार को राजकोट के एक गेम जोन में आग लगने की घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे प्रथम दृष्टया "मानव निर्मित आपदा" बताया है। पीटीआई के मुताबिक, जस्टिस बीरेन वैष्णव और जस्टिस देवन देसाई की खंडपीठ ने कहा कि ऐसे गेमिंग जोन और मनोरंजक सुविधाएं सक्षम अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी के बिना बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें- Cyclone Remal: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'रेमल', कोलकाता एयरपोर्ट बंद, बंगाल में तेज बारिश शुरू, कई ट्रेनें भी रद्द

पीठ ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट नगर निगमों के अधिवक्ताओं को निर्देश दिया कि वे सोमवार को उसके समक्ष इस निर्देश के साथ उपस्थित हों कि कानून के किन प्रावधानों के तहत अधिकारियों ने इन इकाइयों को अपने अधिकार क्षेत्र में स्थापित किया या संचालित करना जारी रखा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।