Get App

राकेश झुनझुनवाला के जीवन का आखिरी इंटरव्यू: Akasa Air बेहद किफायती, बहुत कड़ी टक्कर देगी

Rakesh Jhunjhunwala's last interview: इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी। यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर था। Akasha Air की लॉन्चिंग के अगले दिन 8 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत के एविएशन सेक्टर पर भरोसा जताया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2022 पर 12:00 PM
राकेश झुनझुनवाला के जीवन का आखिरी इंटरव्यू: Akasa Air बेहद किफायती, बहुत कड़ी टक्कर देगी
इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी

Rakesh Jhunjhunwala last Interview: जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला की आज सुबह 62 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने जीवन का आखिरी इंटरव्यू 8 अगस्त को दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि Akasha Air बेहद किफायती है और वह दूसरी एयरलाइन कंपनियों को तगड़ी टक्कर देगी।

इसी महीने 7 अगस्त को Akasha Air की कमर्शियल लॉन्चिंग हुई थी। यह राकेश झुनझुनवाला का सबसे बड़ा वेंचर था। Akasha Air की लॉन्चिंग के अगले दिन 8 अगस्त को राकेश झुनझुनवाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भारत के एविएशन सेक्टर पर भरोसा जताया था।

RIP Rakesh Jhunjhunwala Live Updates: दुबई से भाई के आने का इंतजार, आज शाम को होगा अंतिम संस्कार

CNBC-TV18 को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि Akasha Air का मुकाबला IndiGo और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों से है। तेजी से बढ़ रहे भारत के डोमेस्टिक एयर ट्रैवल मार्केट में Akasha Air दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें