Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति पांच साल के बालक के रूप में होगी। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर और उसकी मूर्ति के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 51 इंच ऊंची मूर्ति काले पत्थर से बनाई जाएगी और मंदिर की जमीन पर रखी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि मूर्ति बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला पत्थर दूध और दूसरी वस्तुओं के संपर्क में आने के बाद खराब नहीं होगा।