Credit Cards

Ram Mandir: राम मंदिर की आरती के लिए अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं भक्त, बस करना होगा ये काम

Ram Mandir: अब तक भक्तों को राम मंदिर के पास एक काउंटर से सुबह, दोपहर और शाम की आरती के लिए पास मिलता था। राम मंदिर के उद्घाटन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, वैसे ही अयोध्या और खासकर पास काउंटर पर भीड़ भी काफी बढ़ने लगी है। इऐसे में ट्रस्ट के इस ऐलान के बाद, अब भक्त घर बैठे भी पास के लिए आवेदन कर सकते हैं

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir: राम मंदिर की आरती के लिए अब घर बैठे ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं भक्त

Ram Mandir: अगर आप भी राम मंदिर में भगवान रामलला की आरती (Ramlala Aarti) में शामिल होना चाहते हैं और अयोध्या (Ayodhya) आकर काउंटर के बाहर लाइन में लगने से बचना चाहते हैं, तो अब आप इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) भी कर सकते हैं। अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने ऐलान किया है कि जो भक्त आरती में हिस्सा लेना चाहते हैं, वो अब पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब तक भक्तों को राम मंदिर के पास एक काउंटर से सुबह, दोपहर और शाम की आरती के लिए पास मिलता था।

राम मंदिर के उद्घाटन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा, वैसे ही अयोध्या और खासकर पास काउंटर पर भीड़ भी काफी बढ़ने लगी है। इऐसे में ट्रस्ट के इस ऐलान के बाद, अब भक्त घर बैठे भी पास के लिए आवेदन कर सकते हैं।

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए, राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य प्रकाश गुप्ता ने कहा, "ट्रस्ट ने तय किया कि जो पास हम बना रहे हैं, उसमें से 20 पास हम ऑनलाइन कर देंगे।और ये सुविधा कल से शुरू हो गई है। अब अगर कोई व्यक्ति आरती के लिए आना चाहता है, तो वो बाद की तारीख के लिए अपना पास पहले ही बनवा सकता है। तीनों आरती के लिए 20-20 पास ऑनलाइन किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति वेबसाइट खोलकर अपना पास आगे की तारीख का बना सकता है।"


Ram Mandir Photos: प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राम मंदिर के अंदर से कर लें दर्शन, देखकर ही भक्तिमय हो जाएगा मन

वहीं ट्रस्ट के इस फैसले का राम भक्तों ने भी स्वागत किया है। इसी कड़ी में एक भक्त ने कहा, "बहुत अच्छी पहल है ये। जनता को सुविधा हो जाएगी और वो घर बैठे ही अपना पास बनवा सकेंगे, समय बर्बाद नहीं होगा उनका।"

एक और ने भक्त का कहना है, "आरती का पास ऑनलाइन हो गया तो, इससे समय भी बचता है और सारी व्यवस्थाएं हो जाएं, तो यहां अपना शेड्यूल भी बना सकते हैं।"

कहां से बुक होगा ऑनलाइन पास?

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट- https://srjbtkshetra.org/ के अनुसार, मंदिर दर्शन का समय सुबह 7.00 बजे से लेकर 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 02.00 बजे से लेकर शाम 7.00 बजे तक है। इसी साइट से आप ऑनलाइन पास भी बुक कर सकते हैं।

इसके अलावा मंदिर में तीन बार आरती होती है। सुबह की जागरण या श्रृंगार आरती तड़के 6.30 बजे, दोपहर की भोग आरती 12.30 बजे और संध्या आरती शाम 07.30 सात बजे होती है। सुबह की आरती के लिए आप एडवांस बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन उपलब्धता के आधार पर पास मिलेगा। जबकि संध्या आरती के लिए आप दिन के दिन बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए भी उपलब्धता के आधार पर ही बुकिंग हो पाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।