Ram Mandir Inauguration: 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे। इसके बाद मंदिर के द्वार आम जनता के लिए खोल दिए जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का दावा है कि उत्तर से लेकर दक्षिण तक इतना भव्य और बड़ा मंदिर नहीं बना है। देश में बहुत से बड़े मंदिर हैं, जहां भक्तों के लिए कई तरह के नियम और कानून लागू हैं, जैसे ड्रेस कोड, परिधान और भी बहुत कुछ। राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यहां भक्तों के लिए किस तरह का ड्रेस कोड (Dress Code) लागू होगा।
