Ram Mandir Inauguration: अगर 22 जनवरी के लिए अयोध्या के होटल में आपकी भी है बुकिंग, तो हो जाएगी कैंसल, जानें क्यों

Ram Mandir Inauguration: जाहिर है हर कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस समारोह के लिए मेहमानों की तय सीमा 7000 है और इसमें भी दो से तीन हजार सिर्फ साधू-संत ही होंगे। इसी को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है। डीएम ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की निगाहें हैं

अपडेटेड Jan 05, 2024 पर 2:44 PM
Story continues below Advertisement
Ram Mandir Inauguration: अगर 22 जनवरी को अयोध्या में बुक कराया है होटल, तो हो जाएगा कैंसल, जानें क्यों

Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी से पहले ही अयोध्या (Ayodhya) में भीड़ बढ़ने लगी है, क्योंकि हर कोई भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) की एक झलक पाना चाहता है। हालांकि, एक सच्चाई ये भी है कि राम मंदिर ट्रस्ट और खुद प्रधानमंत्री ने भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन आम जन से अयोध्या आने का मन नहीं बनाने का आग्रह किया है। VVIPs और खास मेहमानों के जमावड़े को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट खुद भी उनके रहने की व्यवस्था करने में जुटा है। इसी कड़ी में शहर की अलग-अलग जगहों पर टेंट सिटी की भी व्यवस्था की गई है।

जाहिर है हर कोई रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना चाहता है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इस समारोह के लिए मेहमानों की तय सीमा 7000 है और इसमें भी दो से तीन हजार सिर्फ साधू-संत ही होंगे। इसी को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने एक निर्देश भी जारी किया है।

प्रशासन का निर्देश, कैंसल होगी आपकी बुकिंग!


इसमें कहा गया है कि अयोध्या के सभी होटल में सिर्फ ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रित सदस्य के साथ आने वाले मेहमान और मीडिया कर्मियों को ही रहने की अनुमति मिलेगी।

इसका सीधा सा मतलब ये है कि अगर आपने 22 जनवरी के लिए अयोध्या के किसी होटल में बुकिंग की है, तो वो अब खुद ब खुद कैंसल हो जाएगी।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि होटलों को ये साफ निर्देश दिया गया है कि 22 जनवरी के लिए सिर्फ आमंत्रित अतिथियों व मीडिया समूहों की ही बुकिंग होनी चाहिए।

उन्होंने ये भी बताया कि होटलों के हिदायत दी गई है कि सभी अतिथियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए और सभी सुविधाएं दी जाएं।

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर में पूजा के लिए इस्तेमाल होंगे ये खास बर्तन, तैयार कर रहे हैं वाराणसी के कारीगर

डीएम ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर पूरे विश्व की निगाहें हैं। ये कार्यक्रम 22 जनवरी को संपन्न होगा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।

इसी कड़ी में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि हम सभी का कर्तव्य कि यहां आने वाले अतिथि श्रद्धालु व पर्यटक अयोध्या की संस्कृति और आतिथ्य भाव के सुखद एहसास को लेकर जाएं। सभी होटल मालिकों ने ट्रस्ट व प्रशासन के समन्वय से ऐसा करने के लिए आश्वासन दिया है।

इसे लेकर जिला प्रशासन ने होटल मालिकों और संचालकों के साथ एक बैठक भी की है। इसी के साथ जिला प्रशासन ने सभी होटल मालिकों से कहा है कि 22 जनवरी के लिए उन्हीं को कमरें दें, जिनके पास प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण कार्ड हो या फिर वह किसी मीडिया समूह से हो।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।