Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) राम की है और राम अयोध्या के... 500 साल से ज्यादा का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है, जब 22 जनवरी 2024 को धर्म नगरी अयोध्या अपने भगवान अपने राजा प्रभु श्रीराम का स्वागत बड़ी ही धूमधाम से उनके नए बन रहे भव्य मंदिर में करेगी। इन दिनों अयोध्या का कण-कण राममय है। सरकार और मंदिर ट्रस्ट इसी कोशिश में हैं कि यहां आने वाले हर एक शख्स को ऐसा महसूस कराया जाए कि सच में वो इस वक्त त्रेता युग में है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसी अयोध्या में ही एक ऐसी जगह भी है, जहां चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ और राम के पिता की समाधि है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि वहां भगवान राम की कोई मूर्ति नहीं है।
