Ram Mandir Inauguration: कर्नाटक में मैसुरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) का परिवार खुशी से झूम रहा है, क्योंकि अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर ट्रस्ट ने उनकी बनाई 'रामलला' की मूर्ति को राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापना के लिए चुना है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अयोध्या में घोषणा की थी कि नई मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बच्चे के रूप में खड़ी मुद्रा में दर्शाया गया है और कहा कि इसे 18 जनवरी को 'गर्भगृह' में 'आसन' पर रखा जाएगा।