Get App

Ram Mandir: मूर्तिकार अरुण योगीराज ने छह महीने में तैयारी की रामलला की मूर्ति, मां बोलीं- मेरे बेटे के लिए वनवास की तरह थे ये दिन

Ram Mandir Inauguration: योगीराज की माता सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि उनके बेटे की बनाई मूर्ति का चयन किया गया है। उन्होंने कहा, "जब से हमें यह खबर मिली है कि अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन (स्थापना के लिए) किया गया है, हम बहुत खुश हैं। हमारा पूरा परिवार प्रसन्न है।" योगीराज ने ही केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की मूर्ति और दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बनाई है

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 3:19 PM
Ram Mandir: मूर्तिकार अरुण योगीराज ने छह महीने में तैयारी की रामलला की मूर्ति, मां बोलीं- मेरे बेटे के लिए वनवास की तरह थे ये दिन
Ram Mandir: राम मंदिर गृभगृह में लगेगी अरुण योगीराज की बनाई रामलला की मूर्ति, मां बोलीं- छह महीने मेरे बेटे के लिए वनवास की तरह थे

Ram Mandir Inauguration: कर्नाटक में मैसुरु के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) का परिवार खुशी से झूम रहा है, क्योंकि अयोध्या (Ayodhya) राम मंदिर ट्रस्ट ने उनकी बनाई 'रामलला' की मूर्ति को राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापना के लिए चुना है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को अयोध्या में घोषणा की थी कि नई मूर्ति में भगवान राम को पांच साल के बच्चे के रूप में खड़ी मुद्रा में दर्शाया गया है और कहा कि इसे 18 जनवरी को 'गर्भगृह' में 'आसन' पर रखा जाएगा।

योगीराज की माता सरस्वती ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत ही हर्ष की बात है कि उनके बेटे की बनाई मूर्ति का चयन किया गया है। उन्होंने कहा, "जब से हमें यह खबर मिली है कि अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन (स्थापना के लिए) किया गया है, हम बहुत खुश हैं। हमारा पूरा परिवार प्रसन्न है।"

योगीराज ने ही केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की मूर्ति और दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थापित की गई सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बनाई है।

योगीराज ने रामलला की नई मूर्ति बनाने में आई चुनौतियों के बारे में न्यूजे एजेंसी PTI से कहा, "मूर्ति एक बच्चे की बनानी थी, जो दिव्य हो, क्योंकि यह भगवान के अवतार की मूर्ति है। जो भी कोई मूर्ति को देखें उसे दिव्यता का एहसास होना चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें