अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Date and Time) होने वाली है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो गई है। भगवान राम के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। इस बीच, अयोध्या में राम मंदिर के भव्य अभिषेक समारोह से पहले, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गर्भ गृह में स्थापित की जाने वाली भगवान राम की मूर्ति की तस्वीर जारी की है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज (Arun Yogiraj) द्वारा निर्मित भगवान श्रीराम की मूर्ति का चयन अयोध्या में स्थापना के लिए किया गया है।