Get App

रामलला के दर्शन की कतार में चोरों का बोलबाला, जेबकतरों ने फोन ATM कार्ड से लेकर कैश किया गायब

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए उमड़े भक्तों के साथ चोरी के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले ही दिन अयोध्या राम मंदिर में दर्शन के लिए ढाई से तीन लाख लोग पहुंचे। ऐसे में जेबकतरों ने लोगों की जेबों से फोन से लेकर कैश गायब किया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 8:28 AM
रामलला के दर्शन की कतार में चोरों का बोलबाला, जेबकतरों ने फोन ATM कार्ड से लेकर कैश किया गायब
देश के कोने-कोने से रामलला की एक झलक पाने के लिए लोग इकट्ठा हो गए हैं। राम मंदिर के परिसर में लाखों की संख्या में लोग जमा रहे।

22 जनवरी को भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद 23 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के कपाट आम जनता के लिए 'दर्शन' के लिए खोल दिए गए 2.5 लाख से 3 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ के बीच जेबकतरों ने जमकर लोगों को निशाना बनायामंगलवार को मंदिर (Ram Mandir) के गेट पर भीड़ उमड़ने के बाद लोगों के फोन, एटीएम और पैसे खूब चोरी हुए। चोरों के लिए राम मंदिर परिसर लोगों की जेब काटने का धाम बन गया।

पुलिस भीड़ नियंत्रण में जुटी

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेबकतरे हैंडबैग और जेबों को निशाना बना रहे हैं। इसके अलावा नकदी और अन्य कीमती सामान भी गायब रहे हैंरामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार निगरानी के लिए मंदिर के 'गर्भ गृह' के अंदर मौजूद हैंभक्तों की आवाजाही को नियंत्रित करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है

बाहर से दर्शन करने आए लोगों की जेब खाली

सब समाचार

+ और भी पढ़ें