Credit Cards

Republic Day: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का आज जयपुर में होगा शाही स्वागत, पीएम मोदी के साथ करेंगे मेगा रोड शो

Republic Day 2024: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार रात उच्च स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों के राजस्थान के प्रस्तावित दौरे पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस विशेष अवसर पर की जा रही तैयारियों में राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति का समावेश होना चाहिए

अपडेटेड Jan 25, 2024 पर 1:23 PM
Story continues below Advertisement
Republic Day 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दौरे की तैयारियों को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए हैं

Republic Day India 2024: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ( Emmanuel Macron) आज यानी गुरुवार (25 जनवरी) को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे। मैक्रों गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय प्रेक्षण स्थल 'जंतर मंतर' जाएंगे। मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे।

पीएम मोदी के साथ करेंगे रोड शो

फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर में करीब 6 घंटे रुकने का कार्यक्रम है। मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो में भी हिस्सा लेंगे। दोनों नेता भारत-फ्रांस के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विभिन्न भू-राजनीतिक घटनाक्रमों पर होटल ताज रामबाग पैलेस में व्यापक बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों आमेर का किला, जंतर मंतर और हवा महल जाएंगे, साथ ही रोड शो में भी शामिल होंगे।


क्या है पूरा कार्यक्रम?

- विदेश मंत्रालय के अनुसार, फ्रांस के राष्ट्रपति का विमान गुरुवार को दोपहर ढाई बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगा और उसी दिन रात 8 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होगा।

- जयपुर एयरपोर्ट पर मैक्रों का स्वागत राजस्थान के राज्यपाल और सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर भी एयरपोर्ट पर रहेंगे।

- आमेर किले में कुछ समय बिताएंगे मैक्रों, इस दौरान विदेश मंत्री भी रहेंगे मौजूद। डिप्टी सीएम दीया कुमारी किले पर मैक्रों का स्वागत करेंगी।

- जयपुर में राष्ट्रपति मैक्रों आमेर का किला के अलावा जंतर मंतर और हवा महल भी जाएंगे। साथ ही रोड शो में भी शामिल होंगे।

- मैक्रों छात्रों के समूह, फ्रांसीसी राष्ट्रीय और सामाजिक कार्य समूहों के साथ बातचीत करेंगे। रंगारंग लोकनृत्य और संगीत के बीच उनका स्वागत किया जाएगा।

- रोड शो शाम छह बजे जंतर-मंतर इलाके से शुरू होगा। वहीं, पीएम मोदी और मैक्रों के बीच वार्ता शाम 7:15 बजे शुरू होगी।

- सूत्रों ने बताया कि इस दौरान डिजिटल क्षेत्र, रक्षा, व्यापार, स्वच्छ ऊर्जा और भारतीय छात्रों के लिए वीजा मानदंडों को आसान बनाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर बातचीत केन्द्रित रहेगी।

- उम्मीद की जा रही है कि बातचीत के दौरान फ्रांस से 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान और तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद के भारतीय प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। सूत्रों ने बताया कि राफेल-एम जेट और तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

- अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अरबों डॉलर के इन दो सौदों पर मुहर लगने की घोषणा होगी या नहीं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी और मैक्रों हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सहयोग बढ़ाने, लाल सागर में हालात, हमास-इजराइल संघर्ष और यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ACB Raid in Telangana: तेलंगाना में अफसर के घर पर ACB का छापा, 100 करोड़ का खजाना, 40 लाख कैश, 2 किलो सोना...

- मैक्रों शुक्रवार 26 जनवरी को मुख्य अतिथि के तौर पर गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे। परेड में फ्रांस का 95-सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 33-सदस्यीय बैंड दस्ता भी शामिल होगा।

- मैक्रों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्रपति भवन में आयोजित भोज में शामिल होंगे। फिर वह शाम 7 बजकर 10 मिनट पर मुर्मू के साथ बैठक करेंगे। वह शुक्रवार रात 10 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से स्वदेश रवाना होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।