रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का मानना है कि कंपनी का ग्रीन पावर सेगमेंट आगे एक ग्रोथ इंजन के रूप में उभरकर आएगा। अगले 5-7 साल में यह सेगमेंट कंपनी के दूसरे बिजनेस सेगमेंट की तुलना में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने ये बातें कंपनी के 2021-22 के एनुअल रिपोर्ट में शेयर धारकों को संबोधित करते हुए कही हैं।
