Spam Calls: स्पैम कॉल आना अब आम बात हो गई है। बहुत से यूजर्स हैं, जिन्हें जरूरी कॉल से ज्यादा स्पैम कॉल आते हैं। स्पैम कॉल यानी फालतू के फोन ज्यादा आना। कभी लोन लेने के लिए कॉल आते हैं तो कभी इंश्योरेंस के कॉल आते हैं। कुछ तो ऐसे कॉल आते हैं, जिनको काटने के बाद भी बार-बार कॉल आते रहते हैं। उन्हें अगर ब्लॉक कर दिया जाए तो दूसरे नंबरों से फोन करने लगते हैं। इन दिनों देश की एक बहुत बड़ी आबादी स्पैम कॉल से जूझ रही है।