Get App

AFG vs SA : कराची की पिच पर साउथ अफ्रीका को मात दे सकते हैं अफगान लड़ाके! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

कराची कि पिच पर स्पिनरों के लिए काफी मदद हो सकती है। इस तरह अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में काफी भारी रह सकती है। अफगानिस्तान के पास राशिद खान और नूर अहमद जैसे दो कलाई के स्पिनर हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 8:25 AM
AFG vs SA : कराची की पिच पर साउथ अफ्रीका को मात दे सकते हैं अफगान लड़ाके! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है।

Champions Trophy 2025, AFG vs SA : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और आगाज के साथ ही टूर्नामेंट के रोमांच की शुरुआत भी हो गई हैा टूर्नामेंट में पहले मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तो वहीं दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया तो वहीं दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को। वहीं अब टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा और दोनों टीमें कैसी रहेगी आइए जानते हैं।

कैसी है साउथ अफ्रीका की टीम

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा मैच शुक्रवार को पाकिस्तान के कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में खेल रही है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अभी तक सिर्फ एक बार इस टूर्नामेंट को जीता है। साउथ अफ्रीका की टीम इस बार काफी दमदार नजर आ रही है। उनकी बल्लेबाजी मजबूत है, जिसमें कप्तान टेम्बा बावुमा, टोनी डी ज़ोरज़ी, रासी वैन डेर डुसेन और एडेन मार्करम शीर्ष क्रम में खेलेंगे। वहीं, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि, साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी चिंता गेंदबाजी है क्योंकि उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया, नांद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

अफगानिस्तान की ये मजबूती

सब समाचार

+ और भी पढ़ें