Get App

Champions Trophy 2025: कब और कहां लाइव देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच? लाइव स्ट्रीमिंग का जानें डिटेल

Champions Trophy 2025 के मुकाबलों का बेसब्री से इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली सबसे बड़ी खिताबी भिड़ंत के साथ-साथ टूर्नामेंट के सभी मैचों के लाइव प्रसारण के डिटेल सामने आ गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 5:54 PM
Champions Trophy 2025: कब और कहां लाइव देख पाएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच? लाइव स्ट्रीमिंग का जानें डिटेल
चैंपियन्स ट्रॉफी का जल्द होने वाला है आगाज

ICC Champions Trophy 2025 Live Streaming : क्रिकेट प्रेमियों के लिए 19 फरवरी से 9 मार्च तक के दिन काफी खास होने वाले है। ODI वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में होगा। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाला है। क्रिकेट प्रेमी कब, कहां और कैसे टूर्नामेंट के सभी मुकाबले देख सकेंगे, यहां डिटेल चेक कर सकते हैं।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं। 8 साल बाद यह टूर्नामेंट हो रहा है। 2017 में पाकिस्तान ने भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं।

 कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं?

चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैचों को जियोस्टार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा। यह पहली बार होगा जब किसी आईसीसी टूर्नामेंट को 16 फीड्स और 9 भाषाओं में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर मैच 9 अलग-अलग भाषाओं में दिखाए जाएंगे, जैसे अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़। इसके अलावा, मैचों को इंडियन साइन लैंग्वेज और ऑडियो कमेंट्री के साथ भी देखा जा सकेगा। टीवी पर अंग्रेजी फीड के अलावा स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स18 चैनल्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कवरेज होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें