Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इसमें 23 फरवरी 2025 को टीम इंडिया का चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार (24 दिसंबर) को इसकी घोषणा की। भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल सहित अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। आईसीसी आयोजनों में जैसा कि होता आया है, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं।