FIFA Suspends All India Football Federation : दुनिया में फुटबाल की सबसे बड़े संस्था फीफा ने तत्काल प्रभाव से ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन (AIFF) को सस्पेंड करने का फैसला किया है। ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल (Bureau of the FIFA Council) के ब्यूरो ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है। थर्ड पार्टी के अनुचित प्रभाव की वजह से यह फैसला लिया गया है, जो फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
फीफा ने एक आधिकारिक मीडिया रिलीज में कहा, ब्यूरो ऑफ फीफा काउंसिल ने सर्व सम्मति से All India Football Federation (AIFF) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया है, जिसने फीफा के नियमों का गंभीर उल्लंघन किया है। संस्था ने यह भी कहा कि एआईएफएफ एग्जीक्यूटिव कमेटी के अधिकारों को लेने के लिए एक कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के गठित होने के आदेश और AIFF एडमिनिस्ट्रेशन के उसके दैनिक कामकाज को अपने हाथों में लेने के बाद सस्पेंशन को रद्द कर दिया जाएगा।
अब क्या भारत में होगा महिला वर्ल्ड कप?
रिलीज में कहा गया, सस्पेंशन का मतलब है कि 11-30 अक्टूबर, 2022 तक भारत में प्रस्तावित FIFA U-17 Women's World Cup 2022 वर्तमान में भारत में नहीं हो सकता। FIFA इस टूर्नामेंट के संबंध में अगले कदम का आकलन भी कर रहा है और अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को ब्यूरो ऑफ काउंसिल के पास भेजा जाएगा।
फीफा ने इसी महीने दी थी चेतावनी
फीफा ने इस महीने की शुरुआत में ही तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप के कारण एआईएफएफ को सस्पेंड करने की धमकी दी थी। इसके साथ ही फीफा ने अक्टूबर में होने वाले महिला अंडर-17 विश्वकप की मेजबानी के अपने अधिकार भी छीन लेने की चेतावनी दी थी। यह चेतावनी एआईएफएफ के चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के कुछ ही दिनों बाद दी गई थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एडमिनिस्ट्रेटर्स कमेटी ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 28 अगस्त को चुनाव होने हैं।