ICC World Cup 2023 Schedule: वर्ल्ड कप में इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानिए स्टेडियम से लेकर खिलाड़ियों से जुड़ी हर जरूरी अपडेट

ODI वर्ल्ड कप को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। ऐसे में कुछ सवाल जरूर आपके मन में होंगे जैसे वर्ल्ड कप कब से शुरू होगा, पहला मुकाबला किन टीमों के बीच होगा, इस टूर्नामेंट में कुल कितने मैच होंगे और भारत का मुकाबला कब-कब किससे होने वाला है? आपके हर सवाल का जवाब लेकर आए हैं। जानिए इस ODI वर्ल्ड कप के बारे में सबकुछ, जो आप जैसे हर फैन के लिए जानना है बैहद जरूरी-

अपडेटेड Oct 04, 2023 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
19 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही शेड्यूल किया गया है

ICC Men ODI Cricket World Cup 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड बीते एडिशन में रनर अप रही टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में पहला मैच खेलेगी। पाकिस्तान बनाम भारत का मुकाबला भी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं 19 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद में ही शेड्यूल किया गया है। इसके अलावा सेमी फाइनल मुकाबले नवंबर 15 को वानखेड़े स्टेडियम और 19 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में ऑर्गेनाइज किए जाएंगे।

ICC ODI वर्ल्ड कप में कुल कितने मैच होंगे?

इस वर्ल्ड कप में 10 वेन्यू में 48 मुकाबले होने जा रहे हैं। वहीं इंडिया के दूसरी टीमों के साथ मैच चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और अहमदाबाद में होंगे।

ICC ODI वर्ल्ड कप में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी और इस टूर्नामेंट का क्या फॉर्मेट रहेगा?

कुल दस टीमें इस ODI वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। इनमें - भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीमें शामिल हैं। ये टीमें राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत एक दूसरे से भिड़ेंगी। इनमें से टॉप चार में आने वाली टीमें सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी।

भारत अपना पहला ICC क्रिकेट वर्ल्ड 2023 का मुकाबला कब खेलेगा?


भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ MA चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेलेगा। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत को अकसर न्यूजीलैंड की और से काफी तगड़ा कंपीटिशन मिलता है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड की पटखनी और लखनऊ में इंग्लैंड के पलटवार की वजह से ही 2019 वर्ल्ड कप में भारत आगे नहीं पहुंच पाया था।

मैच की टाइमिंग क्या रहेगी और हम कहां ODI World Cup को लाइव देख सकते हैं?

दिन के मैचों की शुरुआत सुबह 10.30 बजे से ही हो जाएगी। इसके अलावा डे-नाइट मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे। ODI वर्ल्ड कप को आप Star Sports Network पर लाइव देख पाएंगे। इसके अलावा सारे 48 मैचों को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए कितने प्वाइंट्स चाहिए?

किसी भी टीम को कुल 9 मैचों में से कम से कम सात मैच जीतने ही होंगे, तब जाकर वो सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर पाएगी। अगर टीमों का जीत का आंकड़ा बराबर रहता है तो दोनों टीमों के रन रेट को देखा जाएगा और ज्यादा रन रेट वाली टीम को सेमी फाइनल मुकाबले में जगह मिलेगी।

कौन-किसके खिलाफ मैदान में उतरेगा? जानिए ODI वर्ल्ड कप के वेन्यू से लेकर टाइमिंग की सारी अपडेट

इस ODI वर्ल्ड कप में इन टीमों की होने वाली है भिड़ंत, जानिए टाइमिंग से लेकर स्टेडियम से जुड़ी सारी अपडेट्स इस ODI वर्ल्ड कप में इन टीमों की होने वाली है भिड़ंत, जानिए टाइमिंग से लेकर स्टेडियम से जुड़ी सारी अपडेट्स

भारत कब-कब और कौन सी टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में उतरेगा?

भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

ICC वर्ल्ड कप 2023 में जीतने वाली टीम को कुल कितना प्राइज मनी मिलेगा?

जीतने वाली टीम को जहां 4 मिलियन यूएस डॉलर यानी 33 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं रनर अप आने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 16 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी।

इस ODI वर्ल्ड कप में जानिए हर देश की प्लेइंग इलेवन

  1. ऑस्ट्रेलियापैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

2. इंग्लैंडजोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

3. पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिज़वान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

4. भारतरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, एक्सर पटेल, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

5. बांग्लादेशशाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (उप-कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, महेदी हसन , तंजीद हसन, तंजीम हसन, महमुदुल्लाह।

6. श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशन हेमंथ, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेलालगे, कसुन रजिथा, मथीश पथिराना, लहिरु कुमारा और दिलशान मदुशंक।

7. अफ़ग़ानिस्तानहशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

8. न्यूज़ीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल युवा।

9. दक्षिण अफ्रीकाटेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन।

KYC अपडेट करने में देरी से फ्रीज हो गया है बैंक अकाउंट? यहां जानें कैसे करें एक्टिवेट

10. नीदरलैंडविक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडाउड, वेस्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, रेयान क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 04, 2023 1:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।