India tour of Sri Lanka squad: आगामी श्रीलंका दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया के मौजूदा उप-कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह भारत का नया टी20 कप्तान नियुक्त किया जाना तय है। सूर्यकुमार यादव पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले महीने कैरेबियाई सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को लंबे समय तक भारत का नया टी20 कप्तान बनाए जाने की संभावना जताई जा रही है।
