चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया कब खेलेगी वनडे सीरीज, 2027 वर्ल्ड कप से पहले का आ गया पूरा शेड्यूल
Team India ODI schedule: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब फैंस भारत के अगले वनडे मुकाबलों को लेकर काफी एक्साईटेड हैं। भारत को 2027 वर्ल्ड कप से पहले 27 वनडे खेलने हैं आइए जानते हैं क्या है भारतीय टीम का वनडे शेड्यूल
भारत के अगले वनडे मुकाबलों और आने वाले वनडे विश्व कप को लेकर फैंस काफी एक्साईटेड हैं
Team India ODI schedule: टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अजेय रही। चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद अब फैंस भारत के अगले वनडे मुकाबलों और आने वाले वनडे विश्व कप को लेकर काफी एक्साईटेड हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद टीम के किसी भी सीनियर खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। जिसके बाद से फैंस दुबारा से मैदान पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है। लोग यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि वे अगले वनडे विश्व कप में भी खेलते नजर आएंगे। 2027 के वनडे वर्ल्ड के दौरान भारतीय टीम में कुछ नए चेहरे को भी मौके मिल सकते हैं।
भारत खेलेगी इतने वनडे मैच
2027 वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम को इतमें मैच खेलने वाली है। ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के अनुसार, भारत को 2027 वनडे विश्व कप से पहले 27 वनडे मैच खेलने हैं। हालांकि आने वाले दो सालों में इस शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। फिलहाल सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी।
2027 विश्व कप से पहले भारत का वनडे शेड्यूल
अगस्त 2025: भारत बनाम बांग्लादेश – 3 वनडे (विदेश में)
अक्टूबर 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – 3 वनडे (विदेश में)
नवंबर 2025: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 3 वनडे (घरेलू)
जनवरी 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे (घरेलू)
जून 2026: भारत बनाम अफगानिस्तान – 3 वनडे (घरेलू)
जुलाई 2026: भारत बनाम इंग्लैंड – 3 वनडे (विदेश में)
सितंबर 2026: भारत बनाम वेस्टइंडीज – 3 वनडे (घरेलू)
नवंबर 2026: भारत बनाम न्यूजीलैंड – 3 वनडे (विदेश में)