IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में अब थोड़ा ही समय बचा है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस रोमांचक मुकाबलों का इंतजार कर रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग का शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैचों के दौरान स्टेडियम और टीवी पर तंबाकू व शराब के विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा है। यह कदम सार्वजनिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।