Pakistan Cricketer Dies on Field: ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर जुनैल जफर खान की मौत हो गई। यह घटना शनिवार को कॉनकॉर्डिया कॉलेज के मैदान पर हुई, जहां वह ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की ओर से खेल रहे थे। दरअसल, शनिवार को जब वो मैच खेल रहे थे, तब तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक था। इतनी भीषण गर्मी में जुनैद ने करीब 40 ओवर फील्डिंग की, जिसके कारण उनकी मौत हो गई।