Credit Cards

Paris Olympics 2024: निशानेबाज रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची, एलावेनिल वलारिवन बाहर

Paris Olympics 2024: हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है

अपडेटेड Jul 28, 2024 पर 3:57 PM
Story continues below Advertisement
Paris Olympics 2024: रमिता जिंदल ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की

India at 2024 Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। इसी स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई। हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है।

इलावेनिल शुरुआती चरण में शीर्ष निशानेबाजों में शामिल थी। लेकिन आखिरी कुछ निशाने सटीक नहीं लगने के कारण वह 630.7 अंक के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। रमिता की शुरुआत धीमी रही और छठी और अंतिम सीरीज तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं थी। लेकिन उन्होंने आखिरी में कुछ शानदार निशाने लगाकर फाइनल में जगह पक्की की।

इलावेनिल मुकाबले से बाहर


तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में 16वें स्थान पर रहने वाली अनुभवी इलावेनिल क्वालिफिकेशन में अधिकांश समय पांचवें स्थान पर थी। लेकिन आखिरी सीरीज में 103.8 की खराब स्कोर के कारण 24 साल की यह जूनियर वर्ल्ड चैंपियन पांचवें से 10वें स्थान पर खिसक गई।

नई दिल्ली और भोपाल में ओलंपिक चयन ट्रायल के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड से 0.1 अधिक 636.4 अंक हासिल करने वाली रमिता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने शुरुआती सीरीज में 104.6 का स्कोर किया। उन्होंने इसके बाद 106.1, 104.9 , 105.3 और 105.7 के स्कोर के साथ फाइनल में जगह पक्की की।

दक्षिण कोरिया की बान ह्योजिन ने 634.5 के शानदार स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ओलंपिक रिकॉर्ड (क्यूओआर) को अपने नाम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नॉर्वे की जेनेट हेग (632.9) ने तोक्यो ओलंपिक में बनाया था।

भारतीय रोइंग बलराज पंवार फाइनल में पहुंचे

भारत के बलराज पंवार रविवार को पेरिस ओलंपिक में रेपेचेज दो में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। बलराज ने सात मिनट 12.41 सेकेंड का समय लिया और वह मानाको के क्वेंटिन एंटोगनेली से पीछे रहे जो सात मिनट 10:00 सेकेंड के समय से शीर्ष पर रहे। प्रत्येक रेपेचेज से शीर्ष दो में रहने वाले खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं।

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024 Day 2: स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने आसान जीत से शुरू किया ओलंपिक का अभियान

पंवार पूरी रेस के दौरान दूसरे स्थान पर बने रहे। उन्होंने 500 मीटर की दूरी को एक मिनट 44:13 सेकेंड, 1000 मीटर की दूरी को तीन मिनट 33:94 सेकेंड और फिर 1500 मीटर की दूरी को पांच मिनट 23:22 सेकेंड में पार किया। इसके बाद उन्होंने 2000 मीटर की दूरी की रेस सात मिनट 12.41 सेकेंड में पूरी की। शनिवार को बलराज इसी स्पर्धा में सात मिनट 07:11 सेकेंड के समय से चौथे स्थान पर रहे थे और रेपेचेज दौर में पहुंचे थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।