Get App

Paris Olympics: पेरिस ओलिंपिक से आई गुड न्यूज, बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर में बनाई जगह

Paris Olympics: दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ने पेरिस ओलिंपिक की महिला सिंगल इवेंट में एस्तोनिया के क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21. 5, 21. 10 से हराकर नॉकआउट दौर में एंट्री कर लिया है। रियो ओलिंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 6:10 PM
Paris Olympics: पेरिस ओलिंपिक से आई गुड न्यूज, बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टर में बनाई जगह
Paris Olympics: अपना पहला ओलिंपिक खेल रहे लक्ष्य सेन ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी को सीधे गेमों में हराया

Paris Olympics 2024: भारतीय बैडमिंटन की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और अपना पहला ओलिंपिक खेल रहे भारतीय बैडमिंटन के 'वंडर ब्वॉय' लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलिंपिक में अपने अपने मुकाबले शानदार ढंग से जीतकर सिंगल प्री-क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर लिया है। दो बार की ओलिंपिक मेडल विजेता सिंधु ने एस्तोनिया की क्रिस्टीन कूबा को सीधे गेमों में 21. 5, 21. 10 से हराया। रियो ओलिंपिक में रजत और टोक्यो में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु ने यह एकतरफा मुकाबला 33 मिनट में जीता। वहीं अपना पहला ओलंपिक खेल रहे लक्ष्य ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेमों में मात दी।

लक्ष्य ने जीत के बाद कहा, "यह काफी कठिन मैच था और मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।" उन्होंने कहा, "गोल्ड मेडल पर नजरें हैं। पिछले कुछ महीने से प्रदर्शन अच्छा रहा है। उतार चढाव आए हैं लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा ही रहा है।"

एच एस प्रणय से भिड़ेंगे लक्ष्य

लक्ष्य सेन का सामना प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन एच एस प्रणय से हो सकता है जो आखिरी ग्रुप मैच में वियतनाम के ली डुक फाट से खेलेंगे। वहीं, सिंधू दुनिया की 9वे नंबर की खिलाड़ी चीन की ही बिंगजियाओ से खेल सकती है, जिसके खिलाफ वह 11 बार हारी और 9 बार जीती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें