Vinesh Phogat storms into final: पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने 50kg वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ वह फाइनल में पहुंच गई हैं और भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो गया है। उन्होंने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को हरा दिया है। सेमीफाइनल में जीते के साथ विनेश फोगाट ने भारत के लिए कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं, फाइनल में जीत की स्थिति में भारत को पेरिस ओलंपिक 2024 में पहला गोल्ड मेडल मिल जाएगा। इसके पहले भारत ने निशानेबाजी में तीन कांस्य पदक हासिल किए हैं।