Get App

Rafael Nadal Retirement: डेविस कप के बाद टेनिस को अलविदा कहेंगे राफेल नडाल, 22 बार रह चुके हैं ग्रैंड स्लैम चैंपियन

Rafael Nadal Retirement: राफेल नडाल ने गुरुवार 10 अक्टूबर को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 38 वर्षीय टेनिस स्टार नवंबर में मैलागा में होने वाले डेविस कप फाइनल में स्पेन के लिए अपना आखिरी प्रदर्शन करेंगे

अपडेटेड Oct 10, 2024 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
Rafael Nadal Retirement: डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जाएगा

Rafael Nadal Retirement: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रफेल नडाल ने घोषणा की है कि वह अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। 38 साल के नडाल से अधिक ग्रैंडस्लैम पुरूष वर्ग में नोवाक जोकोविच (24) ने जीते हैं। जबकि रोजर फेडरर 20 बार विजेता रहे हैं। तीनों टेनिस के 'बिग थ्री' कहे जाते रहे हैं। स्पेन के टेनि स्टार नडाल ने गुरुवार (10 अक्टूबर) को सोशल मीडिया पर संन्यास घोषणा की। उन्होंने संकेत दिया कि उन्होंने यह फैसला लगातार चोटों के कारण लिया है।

नडाल ने कहा, "हकीकत यह है कि पिछले कुछ साल काफी कठिन रहे, खासकर पिछले दो साल। मुझे नहीं लगता कि मैं खुलकर खेल सका। यह कठिन फैसला था जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा। लेकिन जीवन में हर चीज की एक शुरूआत और एक अंत होता है।"

नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिए विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है। डेविस कप फाइनल्स स्पेन के मालागा में 19 नवंबर से खेला जाएगा। नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे। वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे।


लाल बजरी के बादशाह कहे जाने वाले नडाल ने लाल कोर्ट पर रिकॉर्ड 14 फ्रेंच ओपन खिताब जीते। रोलां गैरो कोर्ट के प्रवेश द्वार पर नडाल की प्रतिमा इसकी गवाह है कि उन्होंने इस पर अपने प्रदर्शन की छाप किस कदर छोड़ी है।

नडाल ने कहा कि डेविस कप के जरिए विदा लेने को लेकर वह काफी रोमांचित है। नडाल ने पेरिस ओलंपिक के बाद से नहीं खेला है जिसमें वह एकल वर्ग में जोकोविच से हार गए थे। वह युगल वर्ग में कार्लोस अल्काराज के साथ क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे। नडाल ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उस कैरियर पर विराम लगाने का सही समय है जो इतना लंबा रहा और मैने जितना सोचा था, उससे ज्यादा सफल भी।"

ये भी पढ़ें- IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

नडाल पुरुष सिगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। नडाल ने 22 खिताब जीते हैं। सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच हैं। उन्होंने अब तक 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। चार साल पहले ही स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास लिया था। अब नडाल ने भी खेल को अलविदा कह दिया है। फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 10, 2024 4:58 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।