Credit Cards

Rohan Bopanna Retires: रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, पेरिस ओलिंपिक में खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास का किया ऐलान

Rohan Bopanna Retirement: सुमित नागल के सिंगल्स तथा रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष डबल्स जोड़ी के पहले दौर में हारने के साथ ही भारत की पेरिस ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलिंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा

अपडेटेड Jul 29, 2024 पर 11:00 PM
Story continues below Advertisement
Rohan Bopanna Retirement: रोहन बोपन्ना भारत के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे

Rohan Bopanna Announces Retirement: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलिंपिक के पुरुष डबल्स के पहले दौर में हार का सामना करने के बाद कहा कि उन्होंने भारत के अपना आखिरी मैच खेल लिया है। बोपन्ना भारत के लिए अपने करियर का अंत और बेहतर तरीके से करना चाहते थे। लेकिन उन्हें इस बात पर गर्व है कि उन्होंने 22 साल के अपने करियर में कई शानदार सफलता हासिल की। बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की पुरुष डबल्स जोड़ी रविवार रात को खेले गए मैच में एडवर्ड रोजर वासेलिन और गेल मोनफिल्स की फ्रांसीसी जोड़ी से 5-7, 2-6 से हार गई।

इस जोड़ी की हार के साथ ही टेनिस में 1996 के बाद भारत के लिए ओलिंपिक पदक का सूखा बरकरार रहा। दिग्गज लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलिंपिक के पुरुष सिंगल में कांस्य पदक जीता था। बोपन्ना 2016 में इस सूखे को खत्म करने के करीब आए थे। लेकिन मिक्स स्पर्धा में उनकी और सानिया मिर्जा की जोड़ी चौथे स्थान पर रही थी।

44 वर्षीय बोपन्ना ने खुद को 2026 एशियाई खेलों से बाहर करते हुए कहा, "यह निश्चित रूप से देश के लिए मेरा आखिरी टूर्नामेंट था। मैं पूरी तरह से समझता हूं कि मैं किस स्थिति में हूं। मैं अब जब खेल सकूंगा तब टेनिस का लुत्फ उठाउंगा।" वह पहले ही डेविस कप से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।


2022 में शुरू की थी करियर की शुरुआत

पीटीआई के मुताबिक बोपन्ना ने चेहरे पर मुस्कान के साथ कहा, "मैं जहां हूं वह मेरे लिए पहले ही किसी बड़े बोनस की तरह है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं दो दशकों तक भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैंने 2002 में करियर की शुरुआत की थी और 22 साल बाद भी भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है। मुझे इस पर बेहद गर्व है।"

बोपन्ना ने कहा कि 2010 में ब्राजील के खिलाफ डेविस कप का पांचवां मुकाबला राष्ट्रीय टीम के लिए उनका सबसे यादगार मैच है। उन्होंने कहा, ठयह निश्चित रूप से डेविस कप इतिहास में एक है। वह अब तक मेरा सबसे अच्छा पल है, इसमें कोई संदेह नहीं है कि चेन्नई में वह पल और फिर सर्बिया के खिलाफ बैंगलोर में पांच सेट में मैच जीतना भी यादगार मौका था।ठ

उन्होंने कहा, "उस समय टीम का माहौल शानदार था। ली (लिएंडर पेस) के साथ खेलना, कप्तान के रूप में हेश (महेश भूपति) के साथ खेलना कमाल का अनुभव था।। उस समय मैं और सेमदेव (देववर्मन) सिंगल्स में खेलते थे और हम सभी ने पूरे जी-जान से मुकाबला किया था, यह अविश्वसनीय था।"

बोपन्ना अपने स्तर पर डबल्स खिलाड़ियों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा,"जब मैं इसे करने के लिए तैयार हो जाऊंगा तो निश्चित रूप से उन पदों पर गौर करूंगा। मैं अभी प्रतिस्पर्धा और यात्रा कर रहा हूं ऐसे में अभी इस तरह की जिम्मेदारी नहीं निभा सकता हूं। मैं इस समय इसके प्रति अपनी सौ प्रतिशत प्रतिबद्धता नहीं दे पाऊंगा।"

ओलिंपिक में क्यों मिली हार?

बोपन्ना ने कहा कि ओलिंपिक मुकाबले में फ्रांस की टीम में मोनफिल्स की मौजूदगी से उनका काम मुश्किल हो गया। मोनफिल्स ने आखिरी समय में फैबियन रेबॉल की जगह ली थी। उन्होंने कहा, "मोनफिल्स ने मुझे बताया कि यह उसका सबसे अच्छा डबल्स था। सिंगल्स मैच खेलने के बाद इस मुकाबले में भी गेंद पर उसका शानदार नियंत्रण था। वह तेज प्रहार और शानदार सर्विस कर रहा था।"

फ्रांस की जोड़ी को स्थानीय प्रशंसकों का भी शानदार समर्थन मिला। स्टेडियम में मौजूद दर्शक लगातार अपने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई कर रहे थे। बोपन्ना ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैंने भारत में डेविस कप कभी इस तरह के माहौल में खेला है। प्रशंसक गाना गा रहे थे , शोर मचा रहे थे, उछल रहे थे। डेविस कप में मैंने यूरोप और दक्षिण अमेरिका में अकसर ऐसा देखा है।"

ये भी पढ़ें- Drishti IAS Sealed: कौन हैं डॉ. विकास दिव्‍यकीर्ति? सील किया गया फेमस गुरु का 'दृष्टि कोचिंग सेंटर'

उन्होंने कहा, "दर्शक अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा रहे थे लेकिन इस बात का पूरा सम्मान कर रहे थे कि टेनिस मैच खेला जा रहा है।" बालाजी ने अहम समय पर अपनी सर्विस गंवा दी, जिससे वह खुद से निराश थे लेकिन बोपन्ना ने कहा कि उनके साथी ने बहुत अच्छा खेला।

उन्होंने कहा, "मैंने उनसे कहा कि जिस तरह से उसने खेला उस पर उसे बेहद गर्व होना चाहिए। कुछ चीजें हैं जिन पर वह निश्चित रूप से काम कर सकते हैं। इसे आगे बढ़ने के लिए एक महान उदाहरण के रूप में ले सकते हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।