विनेश फोगाट का हरियाणा के चरखी दादरी जिले में उनके अपने गांव बलाली में खुले हाथों से स्वागत किया गया। उन्हें दिल्ली एयर पोर्ट से वहां पहुंचने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगा। महिलाओं की 50 Kg कुश्ती में अपने मुकाबलों के पहले दिन 29 साल की खिलाड़ी की शानदार प्रदर्शन और फिर गोल्ड मेडल के लिए फाइनल से पहले अचानक बाहर होने के बाद, 2024 पेरिस ओलिंपिक में उन्होंने एक बड़ी और जबरदस्त कहानी लिख दी। भले ही विनेश बाहर हो गई हों और कोई पुरस्कार न जीत पाई हों, लेकिन उनके गांव वालों ने उनके लिए इनाम इकट्ठा किया।
