Get App

विनेश फोगाट के लिए गांव वालों ने मिल कर जुटाया इनाम, मिला '1000 गोल्ड मेडल से भी ज्यादा कीमती' तोहफा

गांव ने एकजुट होकर विनेश के लिए पुरस्कार की रकम जुटाई। छोटे बड़े सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी ओर से योगदान दिया, जिसमें गांव के चौकीदार की ओर से 100 से लेकर फौजी भाईचारा समूह के सदस्यों की ओर से ₹21,000 तक की रकम शामिल था। कथित तौर पर दान देर रात में आया। गांव की सरपंच रीतिका सांगवान विनेश के स्वागत समारोह में शामिल नहीं हो सकीं और उन्होंने अपने पति से उनका स्वागत करने के लिए कहा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2024 पर 9:07 PM
विनेश फोगाट के लिए गांव वालों ने मिल कर जुटाया इनाम, मिला '1000 गोल्ड मेडल से भी ज्यादा कीमती' तोहफा
विनेश फोगाट को मिला '1000 गोल्ड मेडल से भी ज्यादा कीमती' तोहफा

विनेश फोगाट का हरियाणा के चरखी दादरी जिले में उनके अपने गांव बलाली में खुले हाथों से स्वागत किया गया। उन्हें दिल्ली एयर पोर्ट से वहां पहुंचने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगा। महिलाओं की 50 Kg कुश्ती में अपने मुकाबलों के पहले दिन 29 साल की खिलाड़ी की शानदार प्रदर्शन और फिर गोल्ड मेडल के लिए फाइनल से पहले अचानक बाहर होने के बाद, 2024 पेरिस ओलिंपिक में उन्होंने एक बड़ी और जबरदस्त कहानी लिख दी। भले ही विनेश बाहर हो गई हों और कोई पुरस्कार न जीत पाई हों, लेकिन उनके गांव वालों ने उनके लिए इनाम इकट्ठा किया।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, गांव ने एकजुट होकर विनेश के लिए पुरस्कार की रकम जुटाई। छोटे बड़े सभी ने इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी ओर से योगदान दिया, जिसमें गांव के चौकीदार की ओर से 100 से लेकर फौजी भाईचारा समूह के सदस्यों की ओर से ₹21,000 तक की रकम शामिल था।

कथित तौर पर दान देर रात में आया। गांव की सरपंच रीतिका सांगवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के स्वागत समारोह में शामिल नहीं हो सकीं और उन्होंने अपने पति से उनका स्वागत करने के लिए कहा।

उन्होंने अपने पति से कहा कि वे विनेश का आशीर्वाद और उनके हाथों से छुए कपड़ों घर लेकर आए हैं। रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, "उन्होंने मुझसे विनेश का आशीर्वाद और उनका छुआ हुआ कपड़ा लाने को कहा है। उन्होंने कहा कि मैं इसे अपने नवजात बेटे को पहनाऊंगी ताकि उसे भी उसके जैसा साहस मिले।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें