Get App

विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? अभी करना होगा और इंतजार, CAS ने बताया अब कब आएगा फैसला

Paris Olympics 2024: IOA ने एक बयान में कहा, "CAS के एडहॉक डिविजन ने सिंगल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट की ओर से विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2024 पर 10:47 PM
विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? अभी करना होगा और इंतजार, CAS ने बताया अब कब आएगा फैसला
विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? अभी करना होगा और इंतजार, CAS ने बताया अब कब आएगा फैसला

पहलवान विनेश फोगाट सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, फिलहाल हमें अभी इसका और इंतजार करना पड़ेगा। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) ने मौजूदा पेरिस ओलंपिक में संयुक्त रजत पदक दिलाने की पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर अपना फैसला सुनाने की समय सीमा अब 11 अगस्त तक बढ़ा दी है। मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था।

IOA ने एक बयान में कहा, "CAS के एडहॉक डिविजन ने सिंगल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट की ओर से विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिए जाने के लिए समय सीमा एक दिन बढाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है।"

इसमें कहा गया, "मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जाएगा।" न्यूज एजेंसी PTI ने IOA के सूत्र के हवाले से बताया कि फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जायेगा। पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी 11 अगस्त को है ।

मामले की सुनवाई शुक्रवार को खत्म हुई, जिसमें CAS ने विनेश की अपील मंजूर कर ली थी। विनेश को ओलंपिक महिला 50 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल की सुबह 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण अयोग्य ठहरा दिया गया था। उन्होंने इसके खिलाफ अपील की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें