इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है। सभी टीम के खिलाड़ी अपनी-अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दिए है। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट फैंस आईपीएल को लेकर काफी एक्साईटेड है। इन सब के बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीसीसीआई के खिलाड़ियों के परिवारों को सीमित समय के लिए ही साथ रहने की इजाजत वाले नए नियमों नाखुश हैं।