Virat Kohli Gift Himanshu Sangwan : पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बिना किसी इंटरनेशनल मैच के दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई थी। अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच खेला जा रहा था और उसे देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोग जुटे थे। आमतौर पर रणजी मैच के दौरान स्टेडिम खाली रहते हैं पर दिल्ली में खेले जाने वाला ये मैच एक खास था। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली खेल रहे थे। कोहली ने पूरे 12 साल के बाद रणजी में वापसी की, लेकिन रणजी में भी विराट का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। 12 साल बाद वापसी कर रहे कोहली सिर्फ 6 रन बना सके और रेवले की तरफ से खेल रहे हिमांशु सांगवान ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया।
हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहे कोहली के रणजी मैच में भी केवल 6 रन बना सके। कोहली के इस प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में पहुंचे हजारों दर्शकों को भी निराशा हुई। विराट कोहली की बैटिंग देखने के लिए शुक्रवार को हजारों दर्शक सुबह से ही अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे। इन दर्शकों की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा, जब हिमांशु सांगवान ने कोहली को क्लीन बोल्ड किया।
वहीं हिमांशु के इस शानदार गेंदबाजी के बाद कोहली ने एक खास गिफ्ट भी दिया। विराट कोहली को आउट करने के बाद सोशल मीडिया पर हिमांशु छा गए थे। हिमांशु के सेलिब्रेट करने की तस्वीर जमकर वायरल हुई और कोहली के फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया था। मगर, अब खुद विराट कोहली ने हिमांशु की तारीफ की है।
मैच के बाद रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान दिल्ली के ड्रेसिंग रूम में वहीं गेंद लेकर पहुंचे थे, जिसपर उन्होंने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया था। इस दौरान कोहली ने हिमांशु से पूछा कि क्या ये वहीं गेंद है? इसके बाद विराट ने उस गेंद पर हिमांशु सांगवान को अपना ऑटोग्राफ दिया। आगे कोहली ने कहा कि “मैंने आपके बारे में सुना है। आप एक अच्छे गेंदबाज हैं। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” हिमांशु और विराट कोहली के बीच बातचीत का वीडियो भी सोसल मीडिया पर सामने आया है।