Virat Kohli Gift Himanshu Sangwan : पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बिना किसी इंटरनेशनल मैच के दर्शकों की काफी भीड़ देखी गई थी। अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी मैच खेला जा रहा था और उसे देखने के लिए 20 हजार से ज्यादा लोग जुटे थे। आमतौर पर रणजी मैच के दौरान स्टेडिम खाली रहते हैं पर दिल्ली में खेले जाने वाला ये मैच एक खास था। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्टार विराट कोहली खेल रहे थे। कोहली ने पूरे 12 साल के बाद रणजी में वापसी की, लेकिन रणजी में भी विराट का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। 12 साल बाद वापसी कर रहे कोहली सिर्फ 6 रन बना सके और रेवले की तरफ से खेल रहे हिमांशु सांगवान ने विराट को क्लीन बोल्ड कर दिया।