Get App

तो इसलिए विनेश फोगाट को नहीं मिला सिल्वर मेडल, CAS ने 24 पेज के आदेश में खुल कर बताया कारण

विनेश को महिला फ्री स्टाइल कुश्ती के 50 kg कैटेगरी के फाइनल मैच से तब बाहर कर दिया गया, जब उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला। उन्होंने महिलाओं की 50 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में निष्पक्ष रूप से पहुंचने के आधार पर ज्वाइंट सिल्वर मेडल के लिए CAS से अपील की थी। CAS भी उनकी अपील पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 1:47 PM
तो इसलिए विनेश फोगाट को नहीं मिला सिल्वर मेडल, CAS ने 24 पेज के आदेश में खुल कर बताया कारण
तो इसलिए विनेश फोगाट को नहीं मिला सिल्वर मेडल, CAS ने 24 पेज के आदेश में खुल कर बताया कारण

विनेश फोगाट की याचिका खारिज करने के पांच दिन बाद, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने सोमवार को अपना फैसला बताते हुए 24 पेज की लंबा चौड़ा आदेश जारी किया। पेरिस में सीएएस के एड हॉक डिवीजन में विनेश की अपील सुनने वाली सोल आर्बिट्रेटर एनाबेले बेनेट ने ये माना कि दूसरे वेट-इन के नतीजे गलते हो सकते हैं, लेकिन उन्हें यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) के मौजूदा नियमों के अनुसार ही अयोग्यत ठहराय गया है। इस मामले में विनेश आवेदक थीं, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) एक इच्छुक पार्टी थी, जबकि UWW और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) इस मामले में प्रतिवादी थे।

विनेश को महिला फ्री स्टाइल कुश्ती के 50 kg कैटेगरी के फाइनल मैच से तब बाहर कर दिया गया, जब उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा निकला।

उन्होंने महिलाओं की 50 Kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में निष्पक्ष रूप से पहुंचने के आधार पर ज्वाइंट सिल्वर मेडल के लिए CAS से अपील की थी। CAS भी उनकी अपील पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया था।

याचिका में विनेश और IOA ने कई तर्क दिए, जैसे मुकाबलों के बीच कम समय, 'अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट' में UWW की ओर से 2Kg की छूट, मासिक धर्म से पहले का चरण, वजन मापने की मशीन के साथ समस्या और भी बहुत कुछ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें