Get App

Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, वर्ल्ड कप मैच से पहले हुई ये घटना

Australian women cricketers : पुलिस ने बताया कि, एक युवक मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करने लगा और भागने से पहले एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। खिलाड़ियों ने घटना के तुरंत बाद अपनी टीम के सिक्योरिटी ऑफिसर डैनी सिमंस को इसकी जानकारी दी।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 25, 2025 पर 3:12 PM
Indore News: इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़, वर्ल्ड कप मैच से पहले हुई ये घटना
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो खिलाड़ियों का कथित तौर पर पीछा किया गया, और उनमें से एक के साथ मोटरसाइकिल सवार युवक ने छेड़छाड़ कीन्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह खजराना रोड पर हुई, जब खिलाड़ी अपने होटल से निकलकर पास के एक कैफे की ओर जा रही थीं।

 दो खिलाड़ियों  का किया पीछा 

सब-इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी ने बताया कि एक युवक मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करने लगा और भागने से पहले एक खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान की जा रही है और मामले की जांच जारी है। खिलाड़ियों ने घटना के तुरंत बाद अपनी टीम के सिक्योरिटी ऑफिसर डैनी सिमंस को इसकी जानकारी दी। सिमंस ने तुरंत लोकल सिक्योरिटी लाइजन ऑफिसर से संपर्क किया, जिन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए एक गाड़ी की व्यवस्था की।

शिकायत दर्ज होने के बाद, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हिमानी मिश्रा ने खिलाड़ियों से मुलाकात की, उनका बयान दर्ज किया और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

MIG पुलिस स्टेशन में इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 (महिला की इज़्ज़त को ठेस पहुँचाने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल) और धारा 78 (पीछा करना) के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, एक राहगीर ने आरोपी की मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी की पहचान अखिल खान के रूप में की और उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें