Champions Trophy Final : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर जारी है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैृ। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 252 रनों का टारगेट दिया है। वहीं भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोए 100 रन बना लिए हैं। फाइनल मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा है। वहीं फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों भारतीय फैंस स्टेडियम पहुंचे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल को भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच के दौरान दुबई क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया।