Get App

'दिल्ली बनी फुलेरा पंचायत' सरकारी बैठक में बैठे दिखे CM रेखा गुप्ता के पति! AAP ने उठाए सवाल, BJP बोली- कुछ भी गलत नहीं

रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता, जो शालीमार के एक बिजनेसमैन हैं, वो इस बैठक में नजर आए। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि रेखा गुप्ता ने अपने पति को बैठक में क्यों आने दिया। उन्होंने इसकी तुलना पंचायत वेब सीरीज के गांव ‘फुलेरा’ से की, जहां महिला प्रधान की जगह उसका पति ही सारे काम करता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 12:56 PM
'दिल्ली बनी फुलेरा पंचायत' सरकारी बैठक में बैठे दिखे CM रेखा गुप्ता के पति! AAP ने उठाए सवाल, BJP बोली- कुछ भी गलत नहीं
सरकारी बैठक में बैठे दिखे CM रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता के एक सरकारी बैठक में शामिल होने पर विवाद शुरू हो गया। यह बैठक शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा के लिए थी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे असंवैधानिक बताया। गुप्ता ने रविवार को X पर लिखा, "बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे इलाके में चल रहे कामों की नियमित समीक्षा करें और तय समय पर विस्तृत रिपोर्ट जमा करें। साथ ही, पूरे हुए और अधूरे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की गई और जमीन के इस्तेमाल से जुड़े विभागीय मुद्दों को सुलझाने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए।"

रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता, जो शालीमार के एक बिजनेसमैन हैं, वो इस बैठक में नजर आए। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि रेखा गुप्ता ने अपने पति को बैठक में क्यों आने दिया। उन्होंने इसकी तुलना पंचायत वेब सीरीज के गांव ‘फुलेरा’ से की, जहां महिला प्रधान की जगह उसका पति ही सारे काम करता है।

भारद्वाज ने X पर लिखा, "दिल्ली सरकार बनी फुलेरा पंचायत। जैसे फुलेरा की पंचायत में महिला प्रधान के पति प्रधान की तरह काम करते थे, आज दिल्ली में CM के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं। हमने पहले भी बताया था कि CM आले पति आधिकारिक मीटिंग में बैठते हैं , अधिकारियों के साथ मीटिंग और इंस्पेक्शन करते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें