Get App

Indian railways: रेलवे ट्रैक पर लगे ‘सी/फा’ बोर्ड का आखिर क्या है मतलब?

Indian railways: देश की लाइफलाइन कहलाने वाली भारतीय रेलवे में रोज़ाना लाखों लोग सफर करते हैं। ट्रैक के किनारे चलते समय आपकी नजर कई संकेत बोर्ड पर पड़ी होगी, लेकिन एक खास बोर्ड हर किसी का ध्यान खींच लेता है। पीले रंग पर लिखे शब्द ‘सी/फा’ या ‘W/L’। आखिर इन अक्षरों का मतलब क्या है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 8:32 AM
Indian railways: रेलवे ट्रैक पर लगे ‘सी/फा’ बोर्ड का आखिर क्या है मतलब?
Indian Railways: ये बोर्ड रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 250 से 600 मीटर पहले लगाए जाते हैं।

भारतीय रेलवे देश के हर कोने को जोड़ने वाली वो कड़ी है, जिसके बिना रोजमर्रा की जिंदगी की कल्पना भी मुश्किल लगती है। रोजाना लाखों यात्री अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए इस पर निर्भर रहते हैं। ट्रेन में सफर करते समय नजर रेलवे ट्रैक और उसके आसपास की चीजों पर भी पड़ती है, जहां कई संकेत बोर्ड दिखाई देते हैं। ये बोर्ड सिर्फ लोहे के खंभों पर टंगे पीले निशान नहीं होते, बल्कि अपने एक खास अहमियत होती हैं। इनमें से कुछ संकेत इतने आम हो चुके हैं कि लोग उन्हें देखते तो हैं, लेकिन उनके मतलब पर शायद ही कभी गौर करते हों।

खासकर एक बोर्ड, जिस पर पीले रंग की पृष्ठभूमि पर बड़े अक्षरों में ‘सी/फा’ या ‘W/L’ लिखा होता है, अक्सर यात्रियों की जिज्ञासा बढ़ा देता है। आखिर इसका रहस्य क्या है और क्यों ये हमेशा ट्रैक के किनारे मौजूद रहता है, ये जानना दिलचस्प है।

सी/फा’ और ‘W/L’ का असली मतलब

कई लोग सोचते हैं कि आखिर इन शब्दों का अर्थ क्या होता है। दरअसल, ‘सी/फा’ का मतलब है “सीटी बजाओ/फाटक” यानी ड्राइवर को संकेत देना कि आगे रेलवे क्रॉसिंग है, इसलिए हॉर्न जरूर बजाएं। इसका अंग्रेजी रूप है “W/L” – Whistle/Level Crossing। दोनों का मकसद एक ही है – आने वाले खतरे से पहले सावधान करना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें