Get App

Faridabad AC Blast News: फरीदाबाद में AC फटने से भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Faridabad AC Blast: रविवार देर रात अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई। पता चला कि घर की पहली मंजिल पर लगे स्प्लिट एसी में विस्फोट हुआ था, जिसके बाद आग लग गई। देखते ही देखते धुएं ने पूरे घर को भर दिया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 12:36 PM
Faridabad AC Blast News: फरीदाबाद में AC फटने से भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण एसी का फटना और शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है

Faridabad: दिल्ली से सटे फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एसी फटने के कारण लगी आग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई। दम घुटने से पति सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजान कपूर की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में उनका पालतू कुत्ता भी नहीं बच पाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसी में हुआ जोरदार धमाका

चश्मदीदों के अनुसार, रात में एक जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर से काला धुआं निकलने लगा। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी, लेकिन धुआं इतना घना था कि बचाव दल को भी अंदर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया, पर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग से घर का काफी हिस्सा जल गया था और दम घुटने से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें