Nepal Gen Z Protest: नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार (8 सितंबर) सुबह से जारी युवाओं का विरोध प्रदर्शन अब बेहद हिंसक हो गया है। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में राजधानी काठमांडू और कुछ अन्य इलाकों में सोमवार सुबह से युवा हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 250 अन्य लोग घायल हो गए हैं। काठमांडू में हालात को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों को सेना को तैनात करना पड़ा।