Vice Presidential Elections 2025: ओडिशा की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (BJD) ने घोषणा की है कि उसके सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता वाली BJD ने सोमवार (8 सितंबर) को कहा कि उसने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस की अगुवाई वाली ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों से समान दूरी बनाए रखने की अपनी नीति के तहत यह निर्णय लिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार 9 सितंबर को होंगे।