Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट $66 के ऊपर और WTI $63 के करीब कारोबार कर रहा है। OPEC+ देश के फैसले से तेजी आई। OPEC+ अक्टूबर से उत्पादन बढ़ाएंगे। 1.37 लाख BPD उत्पादन बढ़ेगा। उम्मीद से कम क्रूड का उत्पादन बढ़ेगा। रूस पर US के संभावित प्रतिबंध से तेजी आई।