Get App

Mehul Choksi Extradition: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, बेल्जियम सरकार की सभी चिंताओं पर दे दिया जवाब

Mehul Choksi Extradition: मेहुल चोकसी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और खातों में हेरफेर जैसे आरोप हैं, जिन्हें बेल्जियम के कानून में भी अपराध माना जाता है। इसी आधार पर भारत उसके प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 11:44 AM
Mehul Choksi Extradition: मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा एक्शन, बेल्जियम सरकार की सभी चिंताओं पर दे दिया जवाब
PNB में 13,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला सामने आने से कुछ हफ्ते पहले ही मेहुल चोकसी जनवरी 2018 में भारत से फरार हो गया था

Mehul Choksi Extradition: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के हजारों करोड़ों रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार ने एक पत्र लिखकर बेल्जियम को भरोसा दिलाया है। भारत के गृह मंत्रालय (MHA) ने बेल्जियम के न्याय मंत्रालय को एक पत्र भेजकर बताया है कि अगर चोकसी को भारत लाया जाता है तो उसे जेल में कैसी सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें कि यह कदम चोकसी के वकीलों द्वारा उठाए गए मानवाधिकार और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के जवाब में उठाया गया है।

सरकार ने जेल में इन सुविधाओं का दिया भरोसा

बेल्जियम के न्याय मंत्रालय को लिखे पत्र को महाराष्ट्र सरकार की सलाह से तैयार किया गया है, जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि मुंबई की आर्थर रोड जेल में चोकसी को क्या-क्या मिलेगा:

  • उन्हें जेल के बैरक नंबर 12 में रखा जाएगा।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें