Mehul Choksi Extradition: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के हजारों करोड़ों रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार ने एक पत्र लिखकर बेल्जियम को भरोसा दिलाया है। भारत के गृह मंत्रालय (MHA) ने बेल्जियम के न्याय मंत्रालय को एक पत्र भेजकर बताया है कि अगर चोकसी को भारत लाया जाता है तो उसे जेल में कैसी सुविधाएं दी जाएंगी। बता दें कि यह कदम चोकसी के वकीलों द्वारा उठाए गए मानवाधिकार और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के जवाब में उठाया गया है।