Get App

Nepal Gen Z Protest: पड़ोसी देश में हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, यूपी के इन जिलों में सुरक्षा बढ़ी

Nepal Gen Z Protest News: आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों की सीमा नेपाल सीमा लगती है, जहां सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस सुरक्षा निगरानी करती हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:02 PM
Nepal Gen Z Protest: पड़ोसी देश में हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, यूपी के इन जिलों में सुरक्षा बढ़ी
नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने और भ्रष्टाचार को लेकर युवा ओली सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं।

Protests In Nepal Today News Updates: पड़ोसी देश नेपाल में शुरू हुए युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों की सीमा नेपाल सीमा लगती है, जहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस सुरक्षा निगरानी करती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है कि नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पड़ोसी देश में मृतकों की संख्या 19 हो गई है।

पीटीआई के मुताबिक, बलरामपुर जिले में नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर से आने जाने वालों की कड़ी नजर रखी जा रही है। बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि नेपाल में चल रहे आंदोलन को देखते हुए सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता बरतने के विशेष निर्देश दिए गए हैं। कुमार ने पीटीआई को बताया कि सीमा से लगे सभी थानों पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया हैपड़ोसी राष्ट्र नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध के बाद फैले बवाल के चलते बहराइच में सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने भारत नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी हैनेपाल में लगे प्रतिबंध से सीमावर्ती भारतीय क्षेत्र में रह रहे भारतीयों में भी भारी निराशा है।

नेपाल सरकार ने तीन सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया था। इस प्रतिबंध के बाद 18 से 30 साल के युवाओं की अगुआई में नेपाल के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन शुरू हो गए, जिसने बाद में हिंसक रूख अख्तियार कर लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें