Protests In Nepal Today News Updates: पड़ोसी देश नेपाल में शुरू हुए युवाओं के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों की सीमा नेपाल सीमा लगती है, जहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) और स्थानीय पुलिस सुरक्षा निगरानी करती हैं। आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है कि नेपाल में जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पड़ोसी देश में मृतकों की संख्या 19 हो गई है।