Patepur Bihar Election 2025: बिहार में कुल 243 विधानसभा सीट है। इसमें वैशाली जिले की पातेपुर विधानसभा सीट (क्रमांक 130) बिहार की राजनीति में खास अहमियत रखती है। यह सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है। यह उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ग्रामीण इलाकों में फैली इस सीट पर हर बार दलों का जोर-आजमाइश देखने को मिलती है। कभी कांग्रेस, कभी RJD, तो कभी BJP, लगभग सभी प्रमुख दल इस सीट से जीत का स्वाद चख चुके हैं। यही वजह है कि पातेपुर का चुनावी समीकरण हमेशा रोमांचक रहा है।
