Get App

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के शेयरों को लगे पंख, एक दिन में 20 फीसदी भागा

11 सितंबर को आई तेजी के बाद इस स्टॉक ने अपने 50-DEMA (day moving average) और 200 डेमा को तोड़ दिया है। 50 डेमा 283 रुपये और 200 डेमा 290 रुपये है। यह स्टॉक बीते 2 महीनों के सबसे हाई लेवल के करीब पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 6:57 PM
ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के शेयरों को लगे पंख, एक दिन में 20 फीसदी भागा
2024 में यह स्टॉक 12 फीसदी गिरा था।

ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज के शेयरों को 11 सितंबर को पंख लग गए। शेयर 20 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुए। यह लगातार चौथा सत्र था, जब इस स्टॉक में तेजी दिखी। इस साल ग्रीनपैनल के शेयरों में पहले कभी इतनी तेजी नहीं आई थी। यह शेयर 11 सितंबर को सबसे ज्यादा वॉल्यूम वाला स्टॉक बन गया। इसके करीब 1.5 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई। इसके मुकाबले इस शेयर में रोजाना औसत वॉल्यूम 65,000 शेयर है।

उछाल के बाद इस साल शेयरों का निगेटिव रिटर्न

11 सितंबर को आई तेजी के बाद इस स्टॉक ने अपने 50-DEMA (day moving average) और 200 डेमा को तोड़ दिया है। 50 डेमा 283 रुपये और 200 डेमा 290 रुपये है। यह स्टॉक बीते 2 महीनों के सबसे हाई लेवल के करीब पहुंच गया है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद ग्रीनपैनल का स्टॉक 2025 में 18 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। 2024 में यह स्टॉक 12 फीसदी गिरा था। टेक्निकल चार्ट पर इस स्टॉक में ओवरबॉट की स्थिति दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें