Get App

7 लग्जरी कार, 72 लाख कैश, एक और बड़े जमीन घोटाले का खुलासा, ED ने गोवा के बिल्डर के यहां की रेड

अंजुना कम्युनिडाडे की गवर्निंग बॉडी ने शिकायत दर्ज कराई है कि सावंत और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने जमीन के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा किया। आरोप है कि उन्होंने नकली कागज़ों को असली बताकर अधिकारियों के सामने पेश किया और इस तरह जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश की

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 4:03 PM
7 लग्जरी कार, 72 लाख कैश, एक और बड़े जमीन घोटाले का खुलासा, ED ने गोवा के बिल्डर के यहां की रेड
7 लग्जरी कार, 72 लाख कैश, एक और बड़े जमीन घोटाले का खुलासा, ED ने गोवा के बिल्डर के यहां की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जमीन हड़पने के मामले में गोवा के एक बिल्डर पर छापेमारी के बाद 72 लाख रुपए नकद के साथ सात लग्जरी कारें जब्त की हैं - जिनमें एक पोर्श केमैन, BMW 650L और M5, रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी A6 शामिल हैं। मंगलवार और बुधवार को गोवा और हैदराबाद में तलाशी ली गई, जो यशवंत सावंत से जुड़ी है, जिन पर अप्रैल में गोवा पुलिस ने धोखाधड़ी के जरिए लगभग 2 लाख स्क्वायर मीटर सामुदायिक भूमि हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

अंजुना कम्युनिडाडे की गवर्निंग बॉडी ने शिकायत दर्ज कराई है कि सावंत और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने जमीन के मालिकाना हक से जुड़े दस्तावेज़ों में फर्जीवाड़ा किया। आरोप है कि उन्होंने नकली कागज़ों को असली बताकर अधिकारियों के सामने पेश किया और इस तरह जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश की।

ED के अनुसार, तलाशी के दौरान कई संदिग्ध दस्तावेज, करीब 72 लाख रुपए कैश और सात लग्जरी गाड़ियां जब्त की गईं। इसके अलावा कई बैंक अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट भी फ्रीज कर दिए गए।

जांच एजेंसी का कहना है कि आरोपियों ने पुराने जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके अंजुना और असगांव में करीब 3,50,000 वर्ग मीटर जमीन का अवैध रूप से म्यूटेशन करवाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें