सितंबर 2025 में एस्ट्रोनॉमी की एक रोचक घटना देखने को मिलेगी, जिसमें दो ग्रहण होंगे। पहला एक चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगा था, और उसके ठीक 15 दिन बाद यानी 21 सितंबर को एक हिस्सा सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) होगा। यह सूर्य ग्रहण पूरे ग्रह का नहीं, बल्कि सूर्य का एक हिस्सा ही चंद्रमा के पीछे छुपेगा, जिससे सूरज की एक नई अधखुली हिफाजत जैसी आकृति नजर आएगी।