Canara HSBC Life Insurance IPO: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में केनरा बैंक की सब्सिडियरी का पब्लिक इश्यू 10 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। यह पूरी तरह से 23.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी के प्रमोटर केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। साथ ही निवेशक पंजाब नेशनल बैंक भी शेयर बिक्री करेगा। OFS होने के चलते कंपनी को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। पैसा शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगा।