Get App

Canara HSBC Life Insurance IPO: केनरा बैंक की एक और ​सब्सिडियरी का इश्यू 10 अक्टूबर से

Canara HSBC Life Insurance IPO के लिए प्राइस बैंड अभी फाइनल नहीं हुआ है। SBI कैपिटल मार्केट्स, BNP पारिबा, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), जेएम फाइनेंशियल और मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 1:20 PM
Canara HSBC Life Insurance IPO: केनरा बैंक की एक और ​सब्सिडियरी का इश्यू 10 अक्टूबर से
Canara HSBC Life Insurance, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है।

Canara HSBC Life Insurance IPO: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में केनरा बैंक की सब्सिडियरी का पब्लिक इश्यू 10 अक्टूबर को खुलने जा रहा है। यह पूरी तरह से 23.75 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। कंपनी के प्रमोटर केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया-पैसिफिक) होल्डिंग्स लिमिटेड शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। साथ ही निवेशक पंजाब नेशनल बैंक भी शेयर बिक्री करेगा। OFS होने के चलते कंपनी को IPO से कोई कमाई नहीं होगी। पैसा शेयर बिक्री करने वालों के पास जाएगा।

IPO के लिए प्राइस बैंड अभी फाइनल नहीं हुआ है। एंकर निवेशक 9 अक्टूबर को बोली लगा सकेंगे। 14 अक्टूबर को इश्यू की क्लोजिंग के बाद अलॉटमेंट 15 अक्टूबर को फाइनल होगा। शेयर BSE, NSE पर 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकते हैं।

केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस, केनरा बैंक की सहायक कंपनी है। इसने अपने IPO के लिए इस साल 28 अप्रैल को SEBI के पास DRHP जमा किया था। मंजूरी सितंबर 2025 में मिली। अभी केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में केनरा बैंक के पास 51 प्रतिशत, HSBC इंश्योरेंस (एशिया-प्रशांत) होल्डिंग्स के पास 26 प्रतिशत और पंजाब नेशनल बैंक के पास 23 प्रतिशत शेयर हैं।

Canara HSBC Life Insurance IPO का रिजर्व हिस्सा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें