Get App

PM Narendra Modi: पंजाब और हिमाचल का कल दौरा करेंगे पीएम मोदी, इन राज्यों में जल प्रलय का लेंगे जायजा

Punjab flood : हिमाचल में भी इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई है। 20 जून से अब तक यहां 95 बार अचानक बाढ़, 45 बार बादल फटने और 132 बड़े लैंडस्लाइड की घटनाएं दर्ज की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं और सड़क हादसों में अब तक 355 लोगों की जान जा चुकी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 7:10 PM
PM Narendra Modi: पंजाब और हिमाचल का कल दौरा करेंगे पीएम मोदी, इन राज्यों में जल प्रलय का लेंगे जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम करीब 4:15 बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे, जहां वे बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश पहुंचेंगे और बाढ़ व लैडस्लाइड से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। दोपहर करीब 1:30 बजे वहकांगड़ा में अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और स्थिति पर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यहां वे बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथएनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों से भी मिलेंगे। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे, प्रधानमंत्री मोदी पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वे करेंगे।

पीएम मोदी करेंगे समीक्षा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम करीब 4:15 बजे गुरदासपुर पहुंचेंगे। यहां वह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और ज़मीनी हालात की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे और साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीमों से बातचीत करेंगे। सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह प्रत्यक्ष समीक्षा का मकसद है कि दोनों राज्यों में राहत और पुनर्वास कार्यों की करीबी निगरानी की जा सके और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

पंजाब और हिमाचल में मची है भारी तबाही

बता दें कि पंजाब इस समय 1988 के बाद की सबसे गंभीर बाढ़ की मार झेल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक अब तक राज्य में 46 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ़ ने खेती को भी भारी नुकसान पहुंचाया है और करीब 1.75 लाख हेक्टेयर जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। राज्य के 23 ज़िलों के लगभग 1,996 गांव पानी की चपेट में आ गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक 3.87 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 1 अगस्त से 5 सितंबर के बीच अकेले 14 जिलों में 43 मौतों की पुष्टि हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें